धनबाद.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले का मुख्य समारोह शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित किया जायेगा. उपायुक्त आदित्य रंजन ने समाहरणालय सभागार में इसकी तैयारियों की समीक्षा बैठक की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.13 अगस्त तक तैयारियां पूरी करने का निर्देश
उपायुक्त ने सभी तैयारियां 13 अगस्त तक पूरी करने का निर्देश दिया. स्टेडियम परिसर की सफाई, अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस और चिकित्सकीय टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. वहीं इस वर्ष की परेड में डीएपी, एनसीसी, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, जेएपी, होमगार्ड, आरपीएसएफ, स्काउट एंड गाइड के साथ चौकीदार और एक विद्यालय की टुकड़ी भी शामिल होगी. झंडोत्तोलन का कार्यक्रम सबसे पहले सुबह आठ बजे उपायुक्त के आवासीय कार्यालय होगा. इसके बाद नौ बजे मुख्य समारोह शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. 10 बजे समाहरणालय में झंडोत्तोलन होगा. इसके बाद अनुमंडल कार्यालय, मिश्रित भवन, गांधी सेवा सदन, रेड क्रॉस सोसाइटी व पुलिस लाइन में क्रमशः झंडोत्तोलन किया जायेगा. बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार, डीडीसी सादात अनवर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार समेत कई विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे. उपायुक्त ने मुख्य समारोह में मंच संचालन, सुरक्षा, विधि-व्यवस्था, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था और सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान नौ से 13 अगस्त तक प्रतिदिन रणधीर वर्मा स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास करने, 13 अगस्त को डीसी व एसएसपी द्वारा तैयारियों का निरीक्षण करने आदि निर्णय लिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है