धनबाद.
श्रीश्री चड़क पूजा समिति ग्राम पंचायत सरायढेला की ओर से आयोजित चार दिवसीय भोक्ता पर्व के तीसरे दिन शुक्रवार को 65 भोक्तिया ने निर्जला उपवास कर संध्या में भगवान शिव की आराधना की. पुरोहित गोलक मंडल ने पूजा-अर्चना करायी. इसके बाद शिव भक्तों ने शरीर में हूक छेदवाकर चरखी पर परिक्रमा करने पहुंचे. वहीं खूंटी के नीचे महिलाएं लोटा के जल में आम का पत्ता डाल कर खड़ी थी. चरखी पर चढ़ने से पहले महिलाओं ने शिव भक्तों पर शांति जल छिड़का. इसके बाद 35 फीट ऊंचे खूंटे पर भक्ताओं को चरखी से लटकाकर परिक्रमा करायी गयी.श्रद्धालुओं के बीच लुटाये गये प्रसाद
इस दौरान भोक्तियाओं ने बताशा, पेड़ा आदि लुटाये, जिसे भक्तों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. वहीं ढाकी द्वारा ढाक बजाकर श्रद्धालुओं, भोक्तियाओं का उत्साह बढ़ाया गया. कार्यक्रम स्थल पर भव्य मेला भी लगाया गया था. दूर दराज से भक्तगण भोक्ता मेला में पहुंचे थे. 17 मई को नार्ता पूजा के साथ पर्व का समापन होगा. कार्यक्रम को लेकर कुलदीप महतो, संतोष महतो, उमेश महतो, मुखिया महतो, भीम महतो, राजेश महतो, मंतोष महतो, सुभाष महतो, छोटु महतो, विशाल दास, बैजनाथ महतो, रतन महतो, बबलू महतो, तारा रजवार, विश प्रसाद महतो, डिस्को महतो, रंजीत महतो, अजय महतो, हरि महतो आदि सक्रियता से लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है