23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : लेबर कोड लागू करने के विरोध में सीटू का देशव्यापी आम हड़ताल 20 को

श्रम संहिता के विरोध में संगठित होकर हड़ताल सफल बनाने की अपील

सेन्टर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीआइटीयू) जिला कमेटी की बैठक शनिवार को कोयला नगर रिक्रियेशन क्लब में हुई. अध्यक्षता सीटू जिला अध्यक्ष आनंदमय पाल ने की. इसमें लेबर कोड लागू करने के विरोध में 20 मई को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. सीटू राज्य उपाध्यक्ष विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि श्रम संहिता के विरोध में संगठित होकर हड़ताल सफल बनायें. सीटू राज्य महासचिव विश्वजीत देव ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन की 17 सूत्री मांगों को नकारा जा रहा है. मौके पर सीटू जिला महामंत्री राम कृष्णा पासवान ने सांगठनिक और आंदोलनात्मक गतिविधियों का एक लिखित प्रतिवेदन रखा. कहा गया कि मई दिवस पर यूनियन के दफ्तरों, कार्य स्थलों पर झंडा फहराना है. प्रभात फेरी निकालनी. सभा करनी है. सीटू द्वारा मई दिवस पर जारी किये गये घोषणा पत्र पढ़ना है. मई माह को मजदूर दिवस घोषित कर 30 मई को सीटू का स्थापना दिवस मनाना है. पांच मई को कार्ल मार्क्स जयंती पर मजदूरों और कर्मचारियों को लेकर शिक्षाप्रद संगोष्ठी करनी है.

पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा :

बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गयी. मौके पर सीटू जिला उपाध्यक्ष भारत भूषण ने शोक प्रस्ताव, सुरेश प्रसाद गुप्ता, हरि प्रसाद पप्पू, भारत भूषण, योगेंद्र महतो, संतोष कुमार घोष, केके त्रिपाठी, गणेश धर, शिव बालक पासवान, शंकरी देब, पुष्पा कुमारी, मीना पासवान, सपन बनर्जी, हरधन रजवार, लिलामय गोस्वामी, राम बालक, श्याम पद रवानी, भूषण महतो, सुरेंद्र पासवान, राजेन्द्र पासवान, राजेन्द्र प्रसाद राजा, कंचन महतो, कुंदन पासवान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel