Draupadi Murmu in Dhanbad: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 1 अगस्त को धनबाद आ रही हैं. उनके स्वागत के लिए धनबाद दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार हो चुका है. साफ-सफाई और रंगाई-पुताई से शहर के सभी चौक-चौराहें चकाचक चमक उठे हैं. दीवारों पर तरह-तरह की चित्रकला भी की गयी है, जो शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. झारखंड की पारंपरिक पेंटिंग भी दीवारों पर खूब खिल रही है.
खूबसूरत पेंटिंग से रंगीन हुआ शहर
सड़क किनारे झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी मंईयां सम्मान योजना से सम्बंधित कई पोस्टर्स और बैनर भी लगे हुए हैं. इसके अलावा दीवारों में भी पेंटिंग के माध्यम से सरकार की कई महत्वकांक्षी योजनाओं का जिक्र किया गया है. इन चित्र कलाओं से पूरा धनबाद शहर रंगीन और बेहद खूबसूरत दिख रहा है. शहर के लोगों को ये खूबसूरत दृश्य काफी भा रहा है.
#माननीय_राष्ट्रपति, #माननीय_राज्यपाल एवं #माननीय_मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर धनबाद सजधज कर तैयार है। शहर में स्वागत एवं आयोजन की भव्य तैयारियां अंतिम चरण में हैं। समारोह स्थल से लेकर पूरे रूट तक विशेष सजावट की गई हैं ताकि यह क्षण ऐतिहासिक बन सके।@rashtrapatibhvn@santoshgangwar… pic.twitter.com/IrPpJKQbFo
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) July 31, 2025
आइआइटी-आइएसएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति
मालूम हो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मुख्य अतिथि क रूप में आइआइटी-आइएसएम के 45 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति हेलिकॉप्टर से दुर्गापुर एयरपोर्ट से पूर्वाह्न 11:40 बजे बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचेंगी. यहां से सड़क मार्ग से वह आइआइटी-आइएसएम पहुंचेंगी.आइआइटी-आइएसएम के दीक्षांत समारोह में कुल 1880 छात्रों को डिग्री मिलेंगे. इसमें से 20 गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मेडल व डिग्री दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें
पिता शिबू सोरेन के स्वास्थ्य पर सीएम ने दिया बड़ा अपडेट, कहा ब्रेन स्ट्रोक के बाद अचानक…
Jharkhand Monsoon Session: आज से मानसून सत्र, सदन में गूंजेगा किसानों का मुद्दा, देखिए पूरा शेड्यूल