धनबाद.
शहीद निर्मल माता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के ओपीडी बिल्डिंग के ऊपरी तल पर निर्मित स्किल लैब में कक्षाएं शुरू कर दी गयी हैं. एनएमसी की गाइडलाइन के अनुसार मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के निरीक्षण के दूसरे दिन कक्षाएं शुरू कर दी गयी. शनिवार को पहली कक्षा हुई, इसमें हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ विजय प्रताप सिन्हा ने एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया. बता दें कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त लैब में एमबीबीएस विद्यार्थी इंजेक्शन लगाने, हृदय को पंप करने सहित शरीर के विभिन्न अंगों के क्रिया-कलापों व उपचार के तरीकों सहित अन्य जानकारी को व्यावहारिक रूप से सीखेंगे. लैब के निर्माण में लगभग एक करोड़ रुपए की लागत आयी है. इसमें सिविल कार्य के अलावा अनेक उपकरण भी लगाये गये हैं.मानव शरीर के मॉडल पर प्रैक्टिकल करेंगे विद्यार्थी
लैब में मानव शरीर के मॉडल के अलावा विभिन्न अंगों के मॉडल मौजूद है. इस पर विद्यार्थी प्रैक्टिकल करेंगे. लैब में किसी घटना व दुर्घटना के समय पीड़ित का प्राथमिक उपचार करने के बारे में जानकारी दी जायेगी.
लैब में होगी यह पढ़ाई
स्किल लैब में मेडिकल के विद्यार्थी इंजेक्शन लगाने, बैंडेज करने के अलावा हड्डी टूटने पर तत्काल राहत देने के लिए सपोर्ट लगाने की जानकारी हासिल करेंगे. इसके अलावा सीपीआर (हर्ट को पंप करने) करने तथा विभिन्न प्रकार के इंजेक्शन चमड़ी के नीचे, अंदर, मांसपेशी, नस में लगाने का प्रैक्टिकल कराया जायेगा. चमड़ी में टांका, यूरिन बैग, परिवार नियोजन के साधन लगाने का अभ्यास करेंगे. बच्चे के ठोस चीज निगलने पर सपोर्ट देने तथा महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर की जांच करने के बारे में बताया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है