26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: रेलवे व नगर निगम गया पुल अंडरपास की नालियों की जल्द करें सफाई : डीसी

Dhanbad News: गया पुल अंडरपास में जल‑जमाव व सड़क पर गड्ढों के कारण जाम की समस्या का होगा समाधान

Dhanbad News: उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गया पुल अंडरपास में जल-जमाव, सड़कों पर गड्ढे और उससे उत्पन्न ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए समाहरणालय में बुधवार को एक समन्वय बैठक आयोजित की गई. इसमें रेलवे, नगर निगम, पीएचइडी और आरसीडी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अंडरपास व मार्गों पर बनी नालियों से निकले पानी तथा पानी की पाइपलाइन लीकेज से सड़क की सतह लगातार कमजोर हो रही है, जिससे गड्ढे और जाम की समस्या खड़ी हो जाती है. डीसी श्री रंजन ने रेलवे अधिकारियों और नगर निगम को निर्देश दिया कि वे गया पुल अंडरपास की नालियों की सफाई करें. पानी की निकासी की व्यवस्था में तत्काल सुधार करें. विशेष रूप से श्रमिक चौक क्षेत्र में उच्च स्तर की पाइपलाइन लीकेज है, जिसे देखते हुए पीएचइडी एवं आरसीडी अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि वे त्वरित मरम्मत एवं अपडेट कार्य करें.बैठक में क्षेत्रीय आरसीडी कार्यपालक अभियंता, अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, पीएचइडी के कार्यपालक, अभियंता व रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक से पूर्व स्थल का निरीक्षण :

इस समन्वय बैठक से पूर्व गया पुल अंडरपास में जल-जमाव समस्या एवं सड़क गड्ढों से उत्पन्न जाम का निरीक्षण किया गया. संबंधित सभी विभागों को समस्या की गंभीरता से अवगत कराया गया. उपायुक्त ने कहा कि बारिश के मौसम में यातायात सुगम बनाये रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel