Dhanbad News : शनिवार को स्वच्छता रैंकिंग 2025 के लिए प्रखंड स्तरीय ट्रेनिंग एवं कार्यशाला का आयोजन बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा की अध्यक्षता में पूर्वी टुंडी प्रखंड सभागार में बैठक की गयी. प्रखंड क्षेत्र की सभी जलसहियाओं को स्वच्छता को लेकर प्रशिक्षण दिया गया ताकि मानसून में पेयजल स्रोतों और नाली आदि स्थानों में मच्छर या कीड़े न फैले. कार्यशाला में मुख्य रूप से स्वच्छता को-ऑर्डिनेटर प्रेम सिन्हा, कनीय अभियंता विकास कुमार, समन्वयक किशोर महतो, प्रधान लिपिक परमानंद सिंह, नाजीर तबरेज आलम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है