धनबाद.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर मंगलवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा की बैठक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य रवींद्र तिवारी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में हुई. इसमें सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये. श्री तिवारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार है. ऐसे में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. वहीं एनएचएआइ धनबाद व दुर्गापुर को अपने क्षेत्र के स्ट्रीट लाइट को सुधारने, साइड ग्रिल का काम जल्द पूरा करने, साइन बोर्ड लगाने, अवैध कट बंद करने का निर्देश दिया गया. बीसीसीएल व एमपीएल में चल रहे वाहनों के कागजात को ठीक करने, ट्रकों को ढ़ंक कर ट्रांसपोर्टिंग करने, कोलियरी क्षेत्रों के मुख्य सड़क पर पहले स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिये. सड़क हादसा होने पर वाहन इंश्योरेंस कंपनी द्वारा तत्काल बीमा राशि उपलब्ध कराने को कहा गया. हिट एंड रन मामले का जल्द हो निष्पादन : बैठक में अध्यक्ष ने हिट एंड रन मामलों का जल्द निष्पादन कर पीड़ितों को मुआवजा देने की बात कही. इसके अलावा नगर निगम को पार्किंग व्यवस्था सुधारने को कहा गया. शहर के सभी ब्लैक स्पॉट की पहचान कर वहां साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, एमवीआइ अभय कुमार, शुभम कुमार, हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, बीसीसीएल के महाप्रबंधक, एमपीएल के पदाधिकारी, एनएचएआइ दुर्गापुर के परियोजना निदेशक, एनएचएआइ धनबाद के अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त,धनबाद, कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार, पथ निर्माण के अधिकारी, सिविल सर्जन कार्यालय से डॉ राजीव कुमार सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है