23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सीएमपीडीआई का आइपीओ जल्द, सेबी के पास दाखिल हुए पेपर

कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड का आइपीओ जल्द आयेगा. इसके 7.14 करोड़ शेयर बेचने की योजना है.

धनबाद.

कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआइ) का आइपीओ जल्द आयेगा. इसके लिए कंपनी ने अपने पेपर सेबी के पास दाखिल कर दिये हैं. गौरतलब हो कि कोल इंडिया ने पिछले हफ्ते ही अपने एक बयान में कहा था कि सीएमपीडीआइएल व बीसीसीएल को लिस्ट करने की प्रक्रिया जारी है. पहले सीएमपीडीआइएल के लिए पेपर दाखिल कर दिये गये हैं, जबकि जून के प्रथम सप्ताह में बीसीसीएल अपने पेपर दाखिल कर सकती है.

देश की सबसे बड़ी मिनरल कंसल्टेंसी कंपनी है सीएमपीडीआइएल

बता दें कि सीएमपीडीआइएल माइंस प्लानिंग, मिनरल एक्सप्लोरेशन से जुड़ी कंसल्टेंसी सेवाएं देती है. कंपनी देश की सबसे बड़ी कोल और मिनरल कंसल्टेंसी है. इसका कॉर्पोरेट मुख्यालय रांची में है. वहीं धनबाद, आसनसोल, रांची, नागपुर, बिलासपुर, सिंगरौली और भुवनेश्वर में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित हैं. सीएमपीडीआइ ना सिर्फ कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों को बल्कि एनटीपीसी, एनएमडीसी, मोइल, अडानी एंटरप्राइजेज, बिरला, इरकॉन, टाटा स्टील, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, सेल व वेदांता को भी अपनी सेवा दे चुकी है. कोल इंडिया लिस्टेड कंपनी है. बीएसई 100 इंडेक्स का हिस्सा है. जिसका मार्केट कैप फिलहाल 2.5 लाख करोड़ रुपये के बराबर है.

नया शेयर जारी नहीं करेंगी कंपनी

सूचना के मुताबिक सीएमपीडीआइ का इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा. कंपनी इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी. दाखिल ड्रॉफ्ट प्रॉस्पेक्ट के मुताबिक कोल इंडिया 7.14 करोड़ शेयरों को बेचने की योजना बना रही है. एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आइडीबीआई कैपिटल मार्केट्स आइपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel