26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : महुदा इंटर कॉलेज में जारी विवाद की जांच सीओ और बीइइओ करेंगे

कॉलेज प्रशासन और शिक्षकों के बीच लंबे समय से चल रहा है टकराव

महुदा इंटर कॉलेज में चल रहे विवाद की जांच अब शिक्षा विभाग करवायेगा. इस संबंध में विभाग की ओर से बाघमारा अंचल अधिकारी (सीओ) और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) को कॉलेज में संबंधित मामलों की जांच का निर्देश दिया गया है. दोनों अधिकारी शीघ्र ही कॉलेज पहुंचकर जांच प्रक्रिया शुरू करेंगे. बताया जा रहा है कि कॉलेज में पिछले कुछ दिनों से शिक्षक और प्रबंधन आमने-सामने हैं. विवाद को लेकर शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, धनबाद तथा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से लिखित शिकायत की थी. इन्हीं शिकायतों के आधार पर विभाग ने जांच टीम का गठन किया है.

प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर है विवाद :

विवाद की शुरुआत कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर हुई. शिक्षकों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा ऐसे शिक्षक को प्राचार्य नियुक्त किया गया है, जो इस पद के लिए आवश्यक अहर्ता नहीं रखते. इसी वजह से जैक ने कॉलेज का शैक्षणिक सत्र 2024–25 का अनुदान रोक दिया है. वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने शिक्षकों का वेतन रोक दिया है. प्रबंधन का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा अब तक 2024–25 के वित्तीय वर्ष के लिए अनुदान नहीं मिला है. कॉलेज के पास फिलहाल पर्याप्त फंड भी नहीं है. ऐसे में जब तक राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त नहीं होता या कोई वैकल्पिक वित्तीय सहायता नहीं मिलती, तब तक शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा सकेगा. प्रबंधन के इस निर्णय के विरोध में अब शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel