Dhanbad News: बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों में विभिन्न संभाग व पदों पर पदस्थापित 164 अधिकारियों की उनकी मनचाही कंपनी में पोस्टिंग की गयी है. इस संबंध में गुरुवार को कोल इंडिया की ओर से जारी तबादला सूची जारी कर दी गयी है, इसमें चीफ मैनेजर से लेकर एमटी स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं. तबादला सूची में सर्वाधिक माइनिंग, एचआर, एक्सकैवेशन व इएंडएम तथा सर्वे के अधिकारी शामिल हैं. तबादला किये गये अधिकारियों को अपने वर्तमान कंपनी से विरमित होने के पश्चात संबंधित कंपनी को रिपोर्ट करने को कहा गया है. बीसीसीएल से जिन अधिकारियों का तबादला उनके अनुरोध पर किया गया है. उसमें माइनिंग संभाग से चीफ मैनेजर संजय एच सडरडेय का डब्ल्यूसीएल, गुल अहमद का इसीएल, असिस्टेंट मैनेजर (माइनिंग) दीपक कुमार भट्टाचार्य का इसीएल, बालेश्वर पंडित का सीसीएल, रंजीत कुमार सिंह व तेजनारायण सिंह का इसीएल, असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) नीरज कुमार मिश्रा का सीसीएल, कृष्णेंदु पान व फिरोज अकरम का इसीएल में तबादला किया गया है. जबकि सीनियर मेडिकल ऑफिसर पृथा मुखर्जी का इसीएल व सीनियर ऑफिसर (सर्वे) भोला शर्मा का सीसीएल में तबादला कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है