धनबाद.
कोल इंडिया ने लीवर सिरोसिस को गैर-कार्यकारी संवर्ग के कर्मचारियों को विशेष अवकाश प्रदान करने के लिए अतिरिक्त रोगों की सूची में शामिल कर लिया है. गत नौ दिसंबर 2024 को रायपुर में आयोजित जेबीसीसीआई-11 की मानकीकरण समिति की चौथी बैठक में यह निर्णय लिया गया था.अधिसूचना जारी
इस संबंध में कोल इंडिया के जीएम (औद्योगिक संबंध व श्रम शक्ति) गौतम बनर्जी के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक लीवर सिरोसिस सहित कई अन्य रोगों से पीड़ित गैर-कार्यकारी संवर्ग के कर्मचारियों को उनके पारिश्रमिक के 50 प्रतिशत पर विशेष अवकाश प्रदान किया जायेगा, जबतक कि उन्हें कंपनी के मेडिकल बोर्ड या किसी अन्य अस्पताल द्वारा फिट घोषित नहीं कर दिया जाता है. प्रबंधन की ओर से इसके उपचार के लिए मामलों को कंपनी मेडिकल बोर्ड द्वारा विधिवत जांचा जा सकता है. बता दें कि कोल इंडिया ने लीवर सिरोसिस के अलावा हृदय रोग, टीबी, कैंसर, कुष्ठ रोग और पक्षाघात, गुर्दे की बीमारियां, एचआइवी व मस्तिष्क रोग/विकार को अतिरिक्त रोग के रूप में शामिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है