धनबाद.
कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल आदि कोल कंपनियों में कार्यरत अधिकारियों को उनके परफॉर्मेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) की राशि जल्द जारी की जायेगी. कंपनियां पीआरपी की गणना प्रक्रिया में जुटी हैं. सूचना के मुताबिक यह भुगतान 25 जून से पहले संभव है. हालांकि 20 जून को किट्टी फैक्टर आने के बाद ही गणना प्रक्रिया पूरी होगी. बीसीसीएल को ””एक्सीलेंस रेटिंग”” मिलने से कंपनी के अधिकारियों को अतिरिक्त लाभ की उम्मीद है. गत वर्ष के तुलना में इस साल 10 प्रतिशत अधिक पीआरपी मिलने की उम्मीद है. सूचना के मुताबिक बीसीसीएल अधिकारियों को न्यूनतम तीन लाख रुपये से लेकर अधिकतम 30 लाख रुपये तक पीआरपी राशि मिलने की संभावना है. इसमें टैक्स की कटौती भी शामिल है. बता दें कि पीआरपी कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर मिलने वाला बोनस है, जो अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जाता है. सीसीएल, इसीएल और अन्य कंपनियों में भी प्रक्रिया जारी :सीसीएल और इसीएल समेत अन्य अनुषंगी कंपनियों में भी पीआरपी की गणना तेजी से हो रही है. हर कंपनी में कार्य निष्पादन, प्रबंधन दक्षता और वित्तीय लक्ष्यों के आधार पर रेटिंग तय की जाती है, जिसके मुताबिक पीआरपी की राशि तय होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है