Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी के सेवन पैच में होल रोड पर खड़े बीसीसीएल अधिकारियों को माइंस के अंदर बिना अनुमति अवैध रूप से जा रहे ट्रक को रोकना महंगा पड़ गया. कोयला तस्करों के नकाबपोश गुर्गों ने शुक्रवार साढ़े 11 बजे संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी कार्यालय के समीप कोलियरी मैनेजर पी पांडेय, एसीएम आशीष डेनियल कुजूर तथा चालक मनोज कुमार के साथ मारपीट कर दी. उससे वे जख्मी कर दिया. घायलों का इलाज डुमरा अस्पताल में किया गया. सूचना मिलते ही मधुबन पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू की. आउटसोर्सिंग संजय उद्योग के कैंप में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है. पीड़ित अधिकारी ने इस संबंध में मधुबन थाना में शिकायत दी है. उसमें मैनेजर पी पांडेय ने कहा है कि ड्यूटी के दौरान एएमपी कोलियरी में संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग पैच के सात नंबर माइंस में होल रोड पर दोनों अधिकारी खड़े थे. इस बीच बिना अनुमति का 14 चक्का ट्रक माइंस में अवैध रूप से जा रहा था. उसे तीन चार युवक एस्कॉट कर रहे थे. संदेह होने पर पूछताछ कर उसे वापस लौटा दिया. इसके बाद एस्कॉट कर रहे युवक बकझक करने लगे. उसके बाद संजय उद्योग कैंप कार्यालय के समीप जैसे ही पहुंचे,15 -20 नकाबपोश युवकों ने गाड़ी को घेर कर हमला कर दिया. गाडी में बैठे दोनों अधिकारी और चालक को गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला और मारपीट की. फिर भाग गये.
पुलिस से मिले जीएम, गिरफ्तारी की मांग
इधर, अधिकारियों के साथ मारपीट में अधिकारियों में आक्रोश है. बरोरा जीएम पीयूष किशोर, एजीएम जीके मेहता, पीओ काजल सरकार, प्रशासनिक अधिकारी एचके हेना सहित अन्य अधिकारियों की टीम मधुबन थाना पहुंचे और पीड़ित अधिकारियों से जानकारी लेकर पुलिस से हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया.
जांचोपरांत की जायेगी कार्रवाई : थाना प्रभारी
मधुबन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर बहुत जल्द कार्रवाई की जायेगी. एएमपी पीओ काजल सरकार ने 15-20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिकायत की है. शिकायत के आलोक में अज्ञात के खिलाफ कांड अंकित कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है