Dhanbad News : कतरास क्षेत्र के एबीजी कोलियरी में कार्यरत कोलकर्मी द्वारिका चौहान (58) का विवेकानंद अस्पताल दुर्गापुर में इलाज के दौरान शुक्रवार को निधन हो गया. परिजन शव को लेकर कोलियरी के हाजिरी घर पहुंचे. धकोकसं के बैनर तले परिजन हाजिरी घर के पास मृतक के आश्रित को नियोजन-मुआवजा को लेकर देर शाम धरना पर बैठ गये. इस दौरान कोलियरी आने-जाने वाला मार्ग भी बाधित हो गया. बताया जाता है कि कर्मी 28 मार्च को काम के दौरान बेहोश होकर गिर गया था. उसके बाद उसे सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे दुर्गापुर भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर परियोजना पदाधिकारी एसके शरण, प्रबंधक आलोक रंजन धरनास्थल पहुंचे और शनिवार को वार्ता कर हल निकालने का आश्वासन दिया. मगर यूनियन नेता नहीं माने. समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था. धरने पर संघ के क्षेत्रीय सचिव सुशील कुमार सिंह, फूलचंद दसौंधी, विजय कुमार सिंह, गजेंद्र कुमार, चंद्रशेखर महतो, संजय कुमार, मुनीलाल राणा, मंतोष तिवारी, शैलेश तिवारी, रामबचन पासवान, तेजलाल प्रसाद, सुरेश यादव, राजू यादव आदि थे. मृतक नीमतल्ला सोनारडीह में रहता था. उसके दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है