Dhanbad News: केओसीपी प्रोजेक्ट का शॉवेल ऑपरेटर ब्रह्मानंद सिंह 20 फीट नीचे गड्ढे में गिर जाने से बुरी तरह घायल हो गया. प्रोजेक्ट मैनेजर ने एंबुलेंस से उसे केंद्रीय अस्पताल भिजवाया. वहां वह इलाजरत है. बताया जाता है कि ब्रह्मानंद दूसरी पाली में ड्यूटी के लिए प्रोजेक्ट जा रहा था. केडी बैरियर के पास आने पर बगल में जारी ट्रांसपोर्टिंग के कारण उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक समेत गड्ढे में गिर गया. इससे उसके दोनों हाथ टूट गये. इस बाबत प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि वह फिसल कर गिरा है. प्रोजेक्ट के माइनिंग क्षेत्र से बाहर की घटना है. कर्मी की हाजिरी नहीं बनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है