25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : पुलिसकर्मियों के साथ आम लोगों ने बढ़-चढ़ कर किया रक्तदान

रंग लायी प्रभात खबर की मुहिम : थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए पुलिस लाइन में लगा रक्तदान शिविर, एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक को सौंपा गया 50 यूनिट ब्लड

एसएनएमएमसीएच में ब्लड बैंक में रक्त की कमी को लेकर प्रभात खबर की ओर से चलायी जा रही मुहिम रंग ला रही है. रक्तदान को लेकर सामाजिक संगठन सक्रिय हो गये हैं. थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त की कमी दूर करने के लिए रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल और धनबाद पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से शुक्रवार को पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर लगाया. इसमें पुलिसकर्मियों के अलावा आम लोगों ने भी बढ़चढ़कर रक्तदान किया. 50 यूनिट रक्त संग्रह कर एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक को सौंपा गया.

18 पुलिस जवानों ने किया रक्तदान :

धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन की पहल पर रक्तदान शिविर में धनबाद पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी समेत 18 पुलिस जवानों ने रक्तदान किया. सिटी एसपी अजीत कुमार व ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि एसएनएमएमसीएच स्थित ब्लड बैंक लगातार खून की कमी से जूझ रहा था. इसे ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया. जल्द ही दूसरी बार शिविर भी लगाकर पुनः रक्तदान किया जायेगा. मौके पर डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी वन धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी टू शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, प्रचारी प्रवर अवधेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व पुलिस कर्मी के साथ रोटरी क्लब के पदाधिकार व सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष अमरेश सिंह, डॉ विभाष सहाय, अमित जैन, विनीत तुलस्यान, दीपक बंसल, राहुल डोकानिया, शिवम अग्रवाल, अमित कुमार अग्रवाल, राजेश जालुका, बलराम अग्रवाल ने अहम योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel