26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad news: कंपनी कर्मियों की हड़ताल नौवें दिन भी जारी, जगह-जगह लगा कचरे का ढेर

Dhanbad news: कंपनी कर्मियों की हड़ताल नौवें दिन भी जारी, जगह-जगह लगा कचरे का ढेर

Dhanbad news: चिरकुंडा नप क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाव के साथ-साथ जगह-जगह पड़े कचरे के उठाव के लिए अधिकृत कंपनी पायोनियर के कर्मियों की हड़ताल नौवें दिन भी जारी है. कचरा उठाव नहीं होने के कारण नप क्षेत्र के सभी 21 वार्डों में कचरे का ढेर लग गया है. नप द्वारा अपने स्तर से एक ट्रैक्टर के माध्यम से कचरा उठाव करवाया जा रहा है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है. पायोनियर के कर्मी सात मई से हड़ताल पर हैं और अगले दिन ही ईओ विजय कुमार हांसदा द्वारा कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन कंपनी द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. जानकर सूत्रों का कहना है कि इओ द्वारा नगर विकास व आवास विभाग के वरीय अधिकारियों को पायोनियर के क्रियाकलापों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट भेजी गयी है. रिपोर्ट भेजे जाने के बाद से कंपनी में सुगबुगाहट देखी जा रही है.

नप का बकाया मिलते ही कर दिया जायेगा भुगतान : पायोनियर

पायोनियर के प्रतिनिधि शैलेंद्र कुंवर ने बताया कि कंपनी का कचरा उठाव के एवज में नप के पास बिल बकाया है. बकाये बिल को लेकर नप के अधिकारियों से बात हुई है. बकाया मिलते ही कर्मियों का बकाया भुगतान कर दिया जायेगा. एक-दो दिनों में हड़ताल समाप्त होने की संभावना है. इधर इओ विजय कुमार हांसदा ने बताया कि पायोनियर कंपनी से कर्मियों के हड़ताल के संबंध में पत्राचार किया गया है. टेलीफोन पर उनके प्रतिनिधि से बात भी हुई है. संभावना है कि जल्द हड़ताल समाप्त हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel