Dhanbad news: धनबाद स्टेशन के थ्रू लेन में अवैध वसूली पर रेल प्रशासन रेस है. पार्किंग एजेंसी पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं अब रेलवे की ओर से व्यवस्था की जायेगी, ताकि दोबारा थ्रू लाइन में समय से पहले शुल्क की वसूली नहीं हो. रेलवे की ओर से बैनर लगाये जायेंगे, इसमें शिकायत नंबर दी जायेगी. थ्रू लेन में प्रवेश करते ही टोकन दिया जायेगा. निकासी द्वार पर टोकन की टाइमिंग का मिलान किया जायेगा. पांच मिनट के अंदर थ्रू लेने से निकलने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसके बाद भी शुल्क लेने पर शिकायत नंबर पर फोन कर लोग शिकायत दर्ज करा सकते है. मामले की जांच की जायेगी. इसके बाद एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होगी. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने बुधवार के अंक में ‘ निजाम बदलते ही थ्रू लेन की बदली व्यवस्था, अवैध वसूली शुरू’ शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इस पर रेलवे ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है