धनबाद.
उपायुक्त आदित्य रंजन ने सदर अस्पताल में चल रहे विभिन्न विकास व मरम्मत कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये हैं. उपायुक्त ने सोमवार को सिविल सर्जन व स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने प्रत्येक कार्य के लिए समय सीमा तय की, ताकि अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ और व्यवस्थित हो सकें. उपायुक्त ने बीते शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था, इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मिली खामियों को लेकर यह विशेष समीक्षा बैठक बुलायी.पुराने उपकरणों को हटायें
बैठक में उपायुक्त ने अस्पताल के पुराने और अनुपयोगी उपकरणों की सूची तैयार कर उन्हें उचित प्रक्रिया के तहत हटाने, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, नये ट्रांसफार्मर की स्थापना, स्टोर रूम में रैक निर्माण, पार्किंग क्षेत्र का विकास, मॉड्यूलर किचन का निर्माण और एमटीसी के नये हॉल को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये. इसके अलावा प्लास्टर रूम के निर्माण, कमरों में लकड़ी के शेल्फ लगाने, एक्स-रे मशीन और कंप्यूटर की लगवाने, टू-वे स्पीकर सिस्टम, बायो मेडिकल कचरे के सुरक्षित निष्पादन, लेप्रोस्कोपी उपकरण की स्थापना, सेंसर युक्त स्क्रब मशीन, बैरिकेडिंग कार्य, लिफ्ट की मरम्मत, सोलर सिस्टम को सक्रिय करने व अस्पताल परिसर की संपूर्ण सफाई जैसे कार्यों को भी तय समय में पूरा करने का आदेश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, डॉ संजीव कुमार, डीपीएम नीरज यादव, डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी आदि थे.
बीटीटी की लापरवाही पर रुकेगा वेतन
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिन ब्लॉक ट्रेनिंग टीम (बीटीटी) के प्रदर्शन में लापरवाही मिलेगी, उनका वेतन रोका जायेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि विभिन्न प्रखंडों से आने वाले मरीजों की सूची प्रखंडवार तैयार करें, ताकि स्वास्थ्य सेवा वितरण में पारदर्शिता और प्रभावशीलता लायी जा सके. उन्होंने सदर अस्पताल परिसर को अवैध कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई जल्द शुरू करने को भी कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है