Dhanbad News : डीएवी पब्लिक स्कूल मुगमा निरसा में अभिभावक संघ द्वारा कई दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधीक्षक से धनबाद में वार्ता की. उसमें झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह, महासचिव मनोज कुमार मिश्र, रोबिन धीवर, श्याम कुमार, विकास जायसवाल एवं अन्य शामिल थे. वार्ता में डीएवी पब्लिक स्कूल मुगमा के प्राचार्य शुभाशीष चटराज भी मौजूद थे. तय हुआ कि 15 मई को री-एनुअल एडमिशन फी को लेकर पुनः जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी, तब तक धरना जारी रहेगा. स्कूल परिसर में किताब खरीदारी के संबंध में तय हुआ कि अब अभिभावकों को यह जरूरी नहीं होगा कि पुस्तकों की खरीदारी विद्यालय से ही करे, वह बाजार से भी पुस्तक ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है