अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) की सिंदरी नगर कमेटी का पांचवां नगर सम्मेलन फूलो झानो मंच, सावित्री बाई फूले नगर रांगामाटी में आयोजित किया गया. अध्यक्षता रानी मिश्रा और सविता देवी की अध्यक्ष मंडली तथा संचालन मिठू दास और रंजू प्रसाद ने किया. उद्घाटन कर सुमना लाहिड़ी ने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं को आज महंगाई, बेरोजगारी, लूट, अपहरण, हत्या, बलात्कार, दहेज उत्पीड़न जैसी प्रताड़नाओं की मार झेलनी पड़ती है. मौके पर गठित नयी कमेटी में सविता देवी अध्यक्ष, सोनाली देवी व रीमा यादव उपाध्यक्ष, मिठू दास सचिव, बासुमती स्वेन, उर्मिला टुडू संयुक्त सचिव, रंजू प्रसाद कोषाध्यक्ष, सीता देवी, रूबी देवी कार्यकारिणी सदस्य चुनी गयीं. सम्मेलन के आयोजन में सीमा मिश्रा, चंपा मोदक, सुनीता मोदक, रिया मोदक, चंपा देवी, डोली तंतुबाई का सक्रिय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है