24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : रांची में छह को रैली के साथ शुरू होगा कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान

राज्य की प्रत्येक पंचायत से लोगों को रैली में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है

केंद्र सरकार पर संविधान विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ‘संविधान बचाओ अभियान’ के तहत राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की है. यह आंदोलन चार चरणों में होगा. इसकी शुरुआत छह मई 2025 को रांची स्थित पुराने विधानसभा मैदान में राज्य स्तरीय रैली से होगी. इसमें राज्य की प्रत्येक पंचायत से लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. यह जानकारी बुधवार को धनबाद परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी गयी. मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव, शकील अहमद अंसारी और जिला अध्यक्ष संतोष सिंह मौजूद थे. श्री शाहदेव ने बताया कि यह अभियान देश के नागरिकों को संविधान और उनके अधिकारों की रक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया गया है. छह मई को रांची में आहूत रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, झारखंड प्रभारी राजीव अरोड़ा समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. दूसरे चरण में तीन से 10 मई तक सभी जिलों में ””संविधान बचाओ रैली”” निकाली जायेगी. तीसरे चरण में 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तर पर रैलियां होंगी. चौथे चरण में 20 से 30 मई तक घर-घर संपर्क अभियान चलाया जायेगा. अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है.

देश की जनता सब समझ रही है :

मौके पर शकील अहमद अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार किस तरह संविधान विरोधी कार्य कर रही है, इसका उदाहरण वक्फ संशोधन विधेयक से मिलता है. इस बिल पर सुप्रीम कोर्ट ने भी गंभीर टिप्पणी की है. इसके अलावा, केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग भी कर रही है. नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने पहले क्लोजर रिपोर्ट दे दी थी, फिर भी मामले को दोबारा खोला गया. इससे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की छवि धूमिल की जा सके. देश की जनता इसे समझती है और केंद्र सरकार के इन प्रयासों को विफल कर देगी. पहलगाम घटना के सवाल पर प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि पार्टी की स्पष्ट मांग है कि इस मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाये. उन्होंने स्पष्ट किया कि जवाबी कार्रवाई के मामले में पार्टी केंद्र सरकार के साथ है और सरकार जो निर्णय लेगी, कांग्रेस उसका समर्थन करेगी. प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश महासचिव मदन महतो, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव, असद कलीम, मधुसूदन मोदक, इरफान खान, जहीर अंसारी और रवि रंजन सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel