शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की सुरक्षा को लेकर परिसर से कोचाकुल्ही जाने वाले रास्ते पर शुक्रवार को चहारदीवारी निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त मजिस्ट्रेट राम नारायण राम, रवींद्रनाथ ठाकुर व धनबाद सीओ शशिकांत सिंकर की मौजूदगी में शुक्रवार को दीवार खड़ी की गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे. जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को एसएनएमएमसीएच से कोचाकुल्ही जाने वाले रास्ते पर खड़ी की गयी. दीवार के बीच में गेट लगाने का कार्य किया जायेगा. बता दें कि गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर भवन प्रमंडल ने एसएनएमएमसीएच परिसर में बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य शुरू किया है. पहले दिन कोचाकुल्ही के ग्रामीणों ने बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य का जमकर विरोध किया था. इस दौरान ग्रामीण ओर पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई थी.
आज दवा दुकानों के पास खड़ी की जायेगी दीवार :
एसएनएमएमसीएच की सुरक्षा को लेकर परिसर में स्थित निजी दवा दुकान के समीप बाउंड्रीवॉल निर्माण की योजना है. गुरुवार को दवा दुकानदारों ने भी बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य का विरोध किया था. जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को परिसर स्थित दवा दुकानों के समीप दीवार खड़ी की जायेगी. शुक्रवार को दवा दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी थी. दवा दुकानदार और कोचाकुल्ही के ग्रामीणों ने एसएनएमएमसीएच परिसर में जारी बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए सांसद ढुलू महतो से भी उनके आवासीय कार्यालय जाकर मुलाकात की. सांसद ने उचित कार्रवाई का भरोसा सभी को दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है