Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 के निरसा चौक पर बुधवार की सुबह एक कंटेनर ने आसनसोल की ओर से आ रही कार (जेएच 10 टी 2027) को पीछे टक्कर मार दी. इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान उक्त कार के आगे चल रही एक अन्य कार से टकरा गयी. इस घटना में पांच लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना निरसा पुलिस को दी. पुलिस ने पहुंच कर रोड जाम को हटाकर दोनों कार और कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान दिल्ली लेन में करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. लोगों ने कहना है कि एनएच पर गलत ढंग से टेंपो, टोटो व अन्य सवारी वाहनों को खड़ा करने से आये दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.
बराकर से तोपचांची जा रहा था परिवार
स्थानीय लोगों ने कार में सवार घायलों को अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को धनबाद भेज दिया गया. इस संबंध में घायल रोशन महतो ने बताया कि वे लोग बराकर रेलवे कॉलोनी में रहते हैं. सुबह अपनी सास को लेकर धनबाद के तोपचांची अपनी ससुराल जा रहे थे. इस दौरान निरसा चौक पर एक कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना में पत्नी रीता देवी, दो बेटा प्रेम कुमार महतो और भविष्य महतो एवं सास सुशीला देवी व वह स्वयं घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है