धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन अंगीभूत कॉलेजों में संचालित बीएड कोर्स के लिए अलग से मिलने वाला कंटिंजेंसी फंड रोक दिया है. विवि ने जून से इस फंड पर रोक लगा दी है. जिन कॉलेजों का यह फंड रोका गया है, उनमें एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, आरएसपी कॉलेज और बीएस सिटी कॉलेज, बोकारो शामिल हैं. इन तीनों अंगीभूत कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई होती है. इस माह बीएड कोर्स के लिए मिलने वाला कंटिंजेंसी फंड रोके जाने की पुष्टि एसएसएलएनटी और आरएसपी कॉलेजों के प्राचार्यों ने की है.बीबीएमकेयू के वित्त विभाग ने जतायी थी आपत्ति
बताया जा रहा है कि बीबीएमकेयू के वित्त विभाग ने इन कॉलेजों को बीएड कोर्स के संचालन के लिए अलग से मिलने वाले कंटिंजेंसी फंड पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद विवि प्रशासन ने जून माह में बीएड के लिए अलग से फंड जारी नहीं किया. वित्त विभाग का तर्क है कि इन कॉलेजों में संचालित यूजी कोर्स के लिए जब कंटिंजेंसी फंड मिलता है, तो फिर बीएड के लिए अलग से यह फंड क्यों दिया जा रहा है.
वहीं, कॉलेजों का तर्क है कि उनके यहां वर्ष 2006 से बीएड एक सेल्फ फाइनेंस कोर्स के रूप में संचालित हो रहा है. इसके लिए बैंक में अलग से खाता होता है. इस कोर्स के संचालन के लिए कॉलेज के मुख्य (ए) अकाउंट से खर्च नहीं किया जाता है. इसलिए शुरू से ही अलग से कंटिंजेंसी फंड मिलता आ रहा है. कॉलेजों की ओर से मामले में विवि के समक्ष आपत्ति दर्ज करा दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है