धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) की फाइनेंस कमेटी की बैठक शुक्रवार को कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें परीक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह के लिए प्रस्तावित 68 लाख रुपये के बजट को मंजूरी दे दी गयी. बैठक में दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को प्रदान किये जाने वाले डिग्री प्रमाणपत्रों की छपाई को लेकर आमंत्रित टेंडर की तकनीकी बिडिंग प्रक्रिया भी पूरी की गयी. टेंडर पर अंतिम निर्णय 15 अप्रैल को होने वाली वित्तीय बिडिंग के दौरान लिया जायेगा.वित्तीय कार्यप्रणाली को किया गया अंगीकार
फाइनेंस कमेटी ने झारखंड सरकार द्वारा चार अक्टूबर 2024 को जारी नवीन वित्तीय गाइडलाइन ‘झारखंड प्रोक्योरमेंट ऑफ गुड्स एंड सर्विसेज’ को विश्वविद्यालय में अपनाने का निर्णय लिया है. इस गाइडलाइन को फाइनेंस कमेटी ने पास कर दिया. इस प्रस्ताव पर अब सिंडीकेट की बैठक में मंजूरी ली जायेगी. बैठक में विश्वविद्यालय के वित्त सलाहकार, वित्त पदाधिकारी डॉ शिव प्रसाद, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सिंह, सिंदरी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके पाठक, डॉ दिलीप कुमार गिरि समेत फाइनेंस कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है