23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सहकारिता आंदोलन को मिल रहा धीमा समर्थन

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा देशभर में सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस क्रम में पैक्सों में सदस्यता वृद्धि अभियान चलाया जा रहा है.

धनबाद.

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित करने के मद्देनजर देशभर में सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस क्रम में जिले में भी पैक्सों में नये सदस्यों को जोड़ने के लिए सदस्यता वृद्धि अभियान चलाया जा रहा है. 25 अप्रैल से 24 मई तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य जिले में 20,500 नये सदस्य जोड़ना है. हालांकि, आठ मई तक की स्थिति को देखते हुए यह लक्ष्य अभी काफी दूर है. अब तक जिले में मात्र 529 नये सदस्य ही जोड़े जा सके हैं. सदस्यता अभियान की धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) वेद प्रकाश यादव ने सभी पैक्सों को निर्देश दिया है कि वे अभियान को गंभीरता से लेते हुए जनजागरूकता को बढ़ाएं. अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता आंदोलन में शामिल करें. डीसीओ ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने पंचायत या नजदीकी पैक्स कार्यालय में जाकर केवल दस रुपये जमा कर सदस्य बन सकता है. हालांकि, उसे वोटिंग अधिकार प्राप्त नहीं होगा. यदि कोई व्यक्ति प्रति शेयर 100 रुपए की दर से अंशदान देता है, तो उसे न केवल सदस्यता बल्कि मतदान का अधिकार भी प्राप्त होगा. उन्होंने लोगों से पैक्स की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel