Dhanbad News: कुमारधुबी ओपी क्षेत्र अंतर्गत टेगा मेकेनली मिनरल्स (पुराना एमबीइ) के स्टोर की एसबेस्टस शीट उखाड़ कर चोरों ने गुरुवार की रात लाखों के पीतल-तांबा व मशीनरी पार्ट्स चोरी कर ली. इस संबंध में कंपनी के वरीय सुरक्षा पदाधिकारी मृगेंद्र कुमार सिंह की शिकायत पर कुमारधुबी पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. श्री सिंह ने शिकायत में कहा है कि रात करीब ढाई बजे स्टोर के पिछले हिस्से की एस्बेस्टस शीट उखाड़ कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. चोरों ने पीतल के दो पीस बेयरिंग लाइनर के अलावा अन्य दर्जनों मशीनरी पार्ट्स ले भागे. उन्होंने बताया कि तीन दिनों से स्टोर से लगातार चोरी हो रही है. बुधवार की रात स्टोर के पिछले हिस्से का एस्बेस्टस टूटा था. जांच में पाया गया कि तांबा-पीतल के कीमती पार्ट्स चोरी हुई. कंपनी के पिछले हिस्से के चहारदीवारी के पास जंगल-झाड़ है. वहां लाइट की कमी है. इसका फायद चोर उठा रहे हैं. इस संबंध में कुमारधुबी ओपी प्रभारी राजेश लोहरा ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है