धनबाद.
मनईटांड़ कुम्हारपट्टी निवासी 27 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज को रविवार को एसएनएमएमसीएच के कैथलैब बिल्डिंग में बने कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया. जोड़ाफाटक रोड स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान लिये सैंपल की जांच में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. कोरोना की जांच रिपोर्ट आने से पूर्व वह रांची चला गया था. युवक के कोरोना संक्रमित पाये जाने की सूचना पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उससे संपर्क कर तत्काल धनबाद लौटने का निर्देश दिया था. रविवार को युवक ने धनबाद लौटकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया. अधिकारियों के निर्देश पर उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में बने कोविड वार्ड भेज दिया गया है. चिकित्सकों के अनुसार युवक की स्थिति ठीक है. सोमवार को फिर से उसका कोरोना सैंपल जांच के लिए लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है