शहर दुधिया रोशनी से जगमग करेगा. नगर निगम ने नागरिक सुविधा मद से शहर में 1125 स्ट्रीट लाइट लगायेगा. शहर में 22.5 किलोमीटर तक स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. ऑक्टागोलन पोल के साथ स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा. नगर निगम ने इसके लिए सोमवार को इसका टेंडर निकाला है. 10 जून को टेंडर डालने की अंतिम तिथि है. शहरी क्षेत्र में सात जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे. नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र में नगर निगम की पहले से 26 हजार स्ट्रीट लाइट है, इसका मेंटेनेंस हो रहा है. जबकि 14 वें वित्त आयोग के फंड से, जो 1110 स्ट्रीट लाइट लगाये गये हैं, उसका मेंटेनेंस नहीं हो रहा है. चुकीं 156 करोड़ प्राक्कलन घोटाला की जांच एसीबी कर रही है, लिहाजा न तो उस योजना में नया काम हो रहा है और न ही मेंटेनेंस किया जा रहा है.
इन जगहों पर लगेंगी स्ट्रीट लाइटें
-पॉलिटेक्निक कॉलेज वाया भारत चौक से आरा मोड़ ओवरब्रिज : 3000 मीटर-आरा मोड़ से भूली डी ब्लॉक : 3000 मीटर-छाताबाद मोड़ से भटमुरना चौक : 2400 मीटर
-गोल बिल्डिंग वाया मनईटांड़ छठ तालाब वाया सिंघाड़ा तालाब से गोपाल महतो के घर तक : 2000 मीटर- कतरास मोड़ से केंदुआ बाजार तक :5000 मीटर-बरटांड़ बस स्टैंड से बिशुनपुर चौक तक : 3100 मीटर- एट लेन इंट्री प्वाइंट से शक्ति नगर वाया चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, टेंपल रोड धनबाद इंस्टीट्यूट तक : 4000 मीटर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है