24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : रोजगार, विस्थापन व पलायन को लेकर भाकपा माले ने दिया धरना

वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन सरकार के लगभग छह माह पूरा हो चुके हैं, लेकिन बेरोजगारी और पलायन बढ़ता जा रहा है.

रोजगार, विस्थापन, पलायन समेत अन्य जनसमस्याओं को लेकर भाकपा माले, जिला इकाई ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन सरकार के लगभग छह माह पूरा हो चुके हैं, लेकिन बेरोजगारी और पलायन बढ़ता जा रहा है. राज्य में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 3.5 लाख है. इनमें लगभग एक लाख महिलाएं शामिल हैं. मोदी सरकार की नीतियों ने निर्माण क्षेत्र को खासा नुकसान पहुंचाया है. राज्य सरकार सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण की बात करती है, पर धरातल में लागू नहीं होता. मौके पर रोजगार की गारंटी, विस्थापितों को रोजगार व नियुक्ति की गारंटी देने, धनबाद के बंद उद्योगों को चालू करने, नगर निगम व नगर परिषद का चुनाव अविलंब कराने, सिंदरी व लक्ष्मी नारायण अस्पताल का जीर्णोद्धार करने, निर्बाध बिजली व पानी का सुनिश्चित करने आदि की मांग सरकार से की गयी. अध्यक्षता जिला सचिव बिंदा पासवान व संचालन जिला सहसचिव कार्तिक प्रसाद ने की. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य आनंदमयी पाल, श्रीकांत सिंह, नकुलदेव सिंह, सुभाष सिंह, एसपी साहू, राणा चट्टाराज, विश्वजीत राय, जयदीप बनर्जी, सम्राट चौधरी, विजय पासवान, असित चटर्जी, यमुना शर्मा, शफीक अंसारी, सोहराब अंसारी, शुकदेव हरि, दयाल कुमार, सीताराम कुंभकार, मनीष यादव, गुड्डू रजक, रामगुलाम पासवान, प्रमोद प्रसाद, राजेंद्र गोस्वामी, चंद्रेश्वर पासवान, पप्पू चौहान, बंटी पासवान समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel