22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : भाकपा माले के राज्य सम्मेलन में धनबाद से शामिल होंगे 60 प्रतिनिधि

राज्य से नियुक्त पर्यवेक्षक संदीप जायसवाल के देख-रेख में प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ.

भाकपा माले का सातवां राज्य सम्मेलन बोकारो में 22, 23 व 24 अप्रैल को होना है. इसमें धनबाद से 60 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके लिए टेंपल रोड पुराना बाजार स्थित मुख्य कार्यालय में राज्य से नियुक्त पर्यवेक्षक संदीप जायसवाल के देख-रेख में प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ. जिला सह सचिव कार्तिक प्रसाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला में सदस्यों की संख्या 3047 है. इस आधार पर 61 प्रतिनिधि चुना जाना था. नामांकन के समयावधि में 60 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. किसीका नामांकन न रद्द हुआ और ना ही किसी ने नाम वापस लिया. मौके पर जिला सचिव बिंदा पासवान, जिला सहसचिव कार्तिक प्रसाद, सुभाष चटर्जी, नकुलदेव सिंह, विश्वजीत राय समेत चुने गए प्रतिनिधिगण उपस्थित थे.

प्रतिनिधि में ये हैं शामिल :

गोपाल प्रसाद महतो, सखी दास, मुकेश कुमार, अब्दुल रहीम अंसारी, सुरेश प्रसाद साहू, भैरव चंद्र महतो, मुकुंद महतो, रामेश्वर साव, गोपाल महतो, राजेश कुमार महतो, विजय पासवान, जयदीप बनर्जी, मोनाज अख्तर, मो. अख्तर हुसैन, किशोर लाला, गणेश चंद्र महतो, संतोष रवानी, देवरंजन दास, काशीनाथ मंडल, विमल महतो, मंगल महतो, श्यामपद महतो (बबलू), ध्रुवराज कुमार दास, मेनका मंडल, बादल चंद्र बाउरी, शिवानी दास, मुकेश बाउरी, मनोरंजन मल्लिक, रामजी यादव, अंजु चटर्जी, रोशन मिश्रा, सुरेश दास, गोपाल दास, नयन सूत्रधर, स्वपन कुमार गोराई, षष्ठीपद सिंह, नूर मोहम्मद अंसारी, मनोज महतो, नमिता महतो, गणेश बाउरी, विधान मंडल, पूर्णिमा कुमारी सोरेन, सागर मंडल, सहदेव सिंह, आगम राम, टूटून मुखर्जी, हरेंद्र सिंह, ईश्वर सोरेन, दीपक सिंह, सोहन किस्कू, मुमताज अंसारी, मागन बाउरी, काबिल शेख, हाफिजुर रहमान, लक्ष्मण प्रसाद, मो. जियाउद्दीन, वरुण गोस्वामी, कौशिक अश, दीपक चटर्जी, राजेंद्र पासवान चुने गये. इसके अलावा जिला से केंद्रीय व राज्य कमेटी के सदस्य पदेन में 27 प्रतिनिधि होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel