Dhanbad News : क्षेत्रीय चिकित्सालय कतरास में भारतीय मजदूर संघ सीपीआरएमएस के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ओम सिंह ने तिलाटांड़ अस्पताल का निरीक्षण किया .उनके साथ सीपीआरएमएस बीएमएस अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, उपाध्यक्ष मुबारक हुसैन मौजूद थे. श्री सिंह ने क्षेत्रीय चिकित्सालय के निरीक्षण के क्रम में अस्पताल भवन को देखा. साथ ही फार्मेसी रूम, ऑडियोमेट्री रूम, एक्सरे रूम, लैब, शौचालय का भी निरीक्षण किया. टीम का स्वागत क्षेत्रीय चिकित्सालय कतरास के सीएमओ डॉ आशा कुमारी ने किया. वहां उपस्थित डॉ रितेश कुमार पांडेय, डॉ प्रीतम कुमार और दीपक मिश्रा, एससी दास, राजेश कुमार साव, नागेश्वर लोहार, नंदलाल राणा, राजेश रावत बीपी, अमरेश चौधरी, विजय भुइयां, राजेश, कुलदीप चौहान, बाबूलाल दास, विनोद हरि के अलावा बीएम एस के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है