28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : भूली-धनबाद मुख्य मार्ग पर पड़ी दरार, दुर्घटना की आशंका

आठ साल में ही टूट गयी 10 करोड़ की लागत से बनी सड़क, जेसीबी से दरार में मिट्टी डालकर की गयी खानापूर्ति

बी ब्लॉक शिव मंदिर के समीप भूली और धनबाद जाने वाली मुख्य मार्ग पर गुरुवार को छह इंच चौड़ी और करीब पांच फीट लंबी दरार पड़ गयी. मिट्टी नीचे खिसकने की वजह से 10 करोड़ की लागत से बनी यह सड़क क्षतिग्रस्त हुई है. इसके अलावा कई स्थानों पर पानी के मेन पाइप लाइन में लीकेज होने से सड़क टूटने लगी है. शनिवार को सड़क की इस दरार पर जेसीबी से मिट्टी डालकर खानापूर्ति की गयी. इस मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में भारी वाहनों का आवागमन होता है. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

2017 में नितिन गडकरी ने किया था सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन :

गौरतलब है कि 2017 में पथ निर्माण विभाग की ओर से बनायी गयी इस सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन पथ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया था. झारखंड मोड़ से वासेपुर रेलवे ओवर ब्रिज तक की यह सड़क आज के समय में कई स्थानों पर टूटी हुई है. सड़क निर्माण के कुछ समय बाद ही आजाद नगर में बना पुलिया का एक पिलर धंस गया था. सवा चार किलोमीटर की सड़क पर बी ब्लॉक के समीप जोरिया पर बना पुल ग्रामीण विकास विभाग की ओर से करीब एक करोड़ की लागत से बनाया गया था.

क्या कहते हैं लोग

सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. करोड़ों की लागत से बनी सड़क कई स्थानों पर टूट गयी है.

जगदीश प्रसाद राय

पहले आजाद नगर में पुलिया का पाया धंसा. अब बी ब्लॉक में पुल को जोड़ने वाली सड़क में दरार पड़ गयी. इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है.

अजय चौधरी, उर्फ गुड्डू

बी ब्लॉक के समीप पुल को जोड़ने वाली सड़क में दरार पड़ी है. दुर्घटना से बचाव के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खतरे का निशान बनाया है.

जितेंद्र राय

सड़क निर्माण में ही लापरवाही की गयी. अब सड़क टूट रही है, तो जिम्मेदार सोये हुए हैं. यह सरकारी पैसों की लूट है.

रंजन यादवB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel