Dhanbad News: बीसीसीएल की जयरामपुर कोलियरी की घटना, जलापूर्ति ठपDhanbad News: अलकडीहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर कोलियरी के बंद पांच नंबर पिट में शनिवार की रात अपराधियों ने धावा बोलकर करीब 50 फीट केबल काट लिया. केबल काटने से जयरामपुर क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित है. अलकडीहा पुलिस पिट में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह से पंप में खराबी के कारण जयरामपुर क्षेत्र में जलापूर्ति ठप है. इससे लोगों में आक्रोश है.
ड्यूटी में तैनात थे पांच कर्मी
प्रबंधन द्वारा रविवार से पांच नंबर में अतिरिक्त पंप लगाकर जलापूर्ति शुरू करने की योजना थी. चानक पंप घर व क्षेत्रीय कार्यालय की सुरक्षा में कर्मी राजकुमार गिरि, अशोक पासवान, शंकर चौधरी व नरेश भुइयां तथा पंप ऑपरेटर संजय यादव व देवेंद्र महतो की ड्यूटी थी. कर्मियों की मौजूदगी में अपराधियों ने धावा बोल कर केबल काट लिया. पंप की पाइप चुराने का प्रयास किया. इसी बीच अलकडीहा ओपी पुलिस के पहुंचते ही अपराधी केबल लेकर फरार हो गये. ओपी प्रभारी ए रौशन ने सुरक्षाकर्मियों को ओपी में बुलाकर फटकार लगायी. पुलिस कर्मियों से घटना के बाबत पूछताछ कर रही है. ओपी प्रभारी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही से घटनाएं हो रही हैं. जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है