Dhanbad News : दोलाबड़ गांव में रविवार को चड़क पूजा के मौके पर गांव के शिव मंदिर प्रांगण में भोक्ता घुरा मेला धूमधाम से आयोजित किया गया. इस अवसर पर शिव भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ अपने शरीर के विभिन्न अंगों में लोहे की कीलें चुभोकर नाचते गाते रहे. मंदिर प्रांगण में स्थापित भोक्ता खूंटा के लट पर लटक कर घूमते रहे. यह दौर देर शाम तक चलता रहा. सैकड़ों लोगों ने मेले का आनंद उठाया. कार्यक्रम को संपन्न कराने में मुखिया सुनीता मल्लिक, राकेश मल्लिक, पंसस भोलानाथ महतो, लालमोहन महतो, रमेश गोप, लखीराम महतो, मिंटू सेन, नीरेश महतो, कीर्तन महतो, चंद्रशेखर पांडेय, चंडीचरण पांडेय, साधन गोप, संतोष महतो, उज्ज्वल सेन का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है