Dhanbad News : लोयाबाद मोड़ स्थित श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सात दिवसीय महोत्सव चल रहा है. पुरुष महिलाएं व युवतियां यज्ञ शाला की परिक्रमा कर रहीं हैं. सुबह में पूजा शुरू होने के बाद यजमान मंदिर कमेटी के सचिव मनोज वर्णवाल व उनकी पत्नी निर्मला देवी ने हवन-पूजन किया. काशी बनारस से यज्ञाचार्य मार्तंड पूजा-अर्चना करा रहे हैं. बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो तथा थाना प्रभारी पिकू प्रसाद को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया. सफल बनाने में मंदिर कमेटी के बिनोद पासवान, मुकेश झा, मनोज वर्णवाल, सुनील पांडेय, शंकर केसरी, राणा प्रताप चौहान, मनोज मुखिया, कृपा शंकर सिंह, संजू विश्वकर्मा, मन्नू सिंह, सोमेन घोष, सुरेश यादव, रंजीत साहनी, राजा शर्मा आदि सदस्य सराहनीय योगदान कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है