Dhanbad news : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाघमारा में बुधवार को संस्कृति ज्ञान महा अभियान-2025 का आरंभ हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि अमित कुमार पांडेय (प्रधानाचार्य, गुरुकुलम विद्यालय, माटीगढ़ डैम), राम लोचन पंडित (प्रधानाचार्य, शिशु ज्ञान निकेतन, रथटांड़), विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव विनय कुमार पांडेय, वरिष्ठ आचार्य राजेश कुमार मिश्रा और सुभाष चौधरी ने किया. संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख करुणेश पाठक ने कहा कि यह अभियान भारतीय सनातन संस्कृति, जीवन मूल्यों, महापुरुषों के आदर्शों और ज्ञान-विज्ञान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने का जन जागरण है. उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति ही विश्व को नई दृष्टि दे सकती है. यह अभियान 16 से 30 जुलाई तक चलेगा, और इसे सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. कार्यक्रम का संचालन आचार्या भारती सिन्हा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आचार्य राजेश कुमार मिश्रा ने दिया. विद्यालय के सभी आचार्यों का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है