Dhanbad News : जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा स्थित दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने से झरिया व पुटकी के आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रही. कर्मियों का कहना है कि नदी में पानी का लेवल 454 आरएल होना चाहिए. तेनुघाट डैम से पानी छोड़ने से उसका लेवल बढ़ गया है. उसके बाद दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद जलस्तर 462 आरएल हो गया है. उसके कारण जलापूर्ति करने वाले पंप डूब गये हैं. नदी की ऊपरी सतह प्लेटफार्म से मात्र पांच फीट नीचे तक बह रहा है. हालांकि जल संयंत्र केंद्र के अधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि धीरे-धीरे जल स्तर कम हो रहा है. जल्द ही क्षेत्र में जलापूर्ति की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है