Dhanbad News : डीएवी मॉडल स्कूल में शनिवार की सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. उसमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और कॉमर्स ओलंपियाड का रिजल्ट निकला. विद्यालय के कुल 77 छात्र-छात्राओं ने गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया. पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के थे. इस दौरान प्राचार्या महुआ सिंह ने बच्चों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) विज्ञान और शिक्षा के लिए समर्पित एक गैर-लाभकारी संगठन है. प्राचार्या ने सभी विषयों के शिक्षकों को उनके योगदान के लिए शुभकामना दी.
ये थे मौजूद :
मौके पर शिक्षक तेज नारायण तिवारी, रंजन कुमार सिंह, राहुल घोषाल, अर्चना बनर्जी, पायल मुखर्जी, राखी महतो, तूफान सेन, मौसमी बनर्जी, कंचन कुमारी, निरुपमा दास, रत्ना मिश्रा, रवीशचंद्र श्रीवास्तव, आलोक कुमार सिंह को आभार सम्मान एसओएफ की ओर से प्राचार्या ने प्रदान किया. सभा में स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है