धनबाद.
जिले में अत्यधिक वर्षा की आशंका को देखते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने लोगों से सतर्क व सुरक्षित रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है, लेकिन जन सहयोग एवं सावधानी भी उतनी ही जरूरी है. उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन करने को कहा है, ताकि भारी बारिश, बाढ़ या जलभराव जैसी परिस्थितियों में किसी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके.किसी भी आपात स्थिति की सूचना कंट्रोल रूम को दें
उपायुक्त ने लोगों से आग्रह किया है कि वे मौसम पूर्वानुमान, चेतावनी और जिला प्रशासन के अलर्ट पर ध्यान दें. किसी भी आपात स्थिति या खतरे की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें. आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है.
भारी बारिश के दौरान क्या करें और क्या न करें
उपायुक्त ने भारी बारिश के दौरान घर में सुरक्षित रहने, खिड़की-दरवाजों से दूर रहने, सुरक्षात्मक कपड़े पहनने, जरूरी सामान तैयार रखने, तूफान के समय इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग हटा देंने, निचले इलाकों से दूरी बनाये रखने, प्रशासन द्वारा जारी चेतावनियों पर ध्यान देने व स्वच्छ पानी का सेवन करें और मच्छर जनित रोगों से बचाव करने पर जोर दिया है. भारी बारिश के दौरान जलमग्न सड़कों पर वाहन न चलाने, टूटे बिजली के तारों के संपर्क में ना आने, जनरेटर का प्रयोग घर के अंदर ना करने, तेज बारिश में गाड़ी चलाने से बचने, सड़क किनारे बिक रहे खुले खाद्य पदार्थों का सेवन नही करने की अपील की.भारी वर्षा से संभावित खतरे
– जलभराव व निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा– नदी-नालों में जलस्तर में अचानक वृद्धि– यातायात में बाधा, सड़कें बंद होना- विद्युत आपूर्ति में कटौती
– बुनियादी ढांचे को क्षति व मलबा जमा होनाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है