रेलवे आंदोलन
लोगों ने रेलवे के खिलाफ की नारेबाजी
कतरास.
रेल आंदोलनकारियों ने कतरासगढ़ स्टेशन परिसर में काला दिवस मनाया गया. 15 जून 2017 को ही डीसी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया था. साथ ही दिवंगत रेल आंदोलनकारियों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. मौके पर पहुंचे ‘रेल दो या जेल दो’ आंदोलन के नेतृत्वकर्ता पार्षद विनोद गोस्वामी ने कहा कि 15 जून 2017 कतरास कोयलांचल की जनता के लिए काला दिन था. डीसी रेल लाइन को चालू कराने के लिए रेल दो या जेल दो के बैन र तले लगभग 22 महीने तक लंबी और शांतिपूर्ण आंदोलन चलाया गया. जन आंदोलन के दबाव में केंद्र सरकार को पुनः डीसी रेल लाइन को 24 फरवरी 2019 परिचालन शुरू करा दिया. मौके पर रेल आंदोलनकारी पार्षद विनोद गोस्वामी, राजेंद्र प्रसाद, राजा, उमेश ऋषि, डॉ राम कुमार शर्मा, परवेज इकबाल, ललित सिंह, चुन्नू खान, अजय सिंह, प्रभात केडिया, सुशील कुमार, मो हारून, बैलून कुमार रवानी, मुन्ना सिंह सहित दर्जनों शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है