धनबाद.
धनबाद क्रिकेट संघ के सत्र 2024-25 का समापन हो गया है. इस सत्र में डीसीए ने बीसीसीआइ व जेएससीए के मैचों समेत कुल 390 मैचों का आयोजन किया. डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार एवं महासचिव बिनय कुमार सिंह ने सत्र के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बीसीसीएल, टाटा स्टील, ईसीएल समेत सभी प्रायोजकों, अंपायर व स्कोररों समेत आयोजन से जुड़े सभी पदाधिकारियों का आभार जताया है. बताया कि डीसीए ने इस सत्र में 13 टूर्नामेंट के 342 मैचों का आयोजन किया. इसमें सूर्या रियलकॉन सुपर डिवीजन एलीट लीग में दस व टी-20 में चार, सूर्या रियलकॉन सुपर डिवीजन प्लेट लीग में 48, टी-20 में 17, ए डिवीजन लीग में 80, ए डिवीजन टी-20 में 34, वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 में 15, वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-16 में 26, रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 में 11, अंतर कोचिंग कैंप अंडर-16 में 24, अंतर कोचिंग कैंप अंडर-14 में 35, बीसीसीएल इंस्टीट्यूशनल ट्राफी में 14 और सेल सीसीएसओ महिला क्रिकेट में सात मैच खेले गए. वहीं जेएससीए के 40 और बीसीसीआइ के आठ मैचों का आयोजन हुआ. इसके अलावा विभिन्न आयु वर्गों के लिए 17 अभ्यास मैचों का आयोजन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है