Dhanbad News : गिरिडीह की ताराटांड़ पुलिस की पिटाई से टुंडी प्रखंड की फतेहपुर पंचायत अंतर्गत नवाटांड़ के चालक टिंकू दास की मौत मंगलवार की देर रात को होने के बाद शव गिरिडीह से पोस्टमार्टम होकर गांव पहुंचते ही मातम पसर गया. गांव वालों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ झलक रहा था. बराकर नदी किनारे तकीपुर के पास शव का दाह संस्कार कर दिया गया. मृतका की पत्नी वीणा देवी का रो-रो कर हाल बेहाल है. वह फूट-फूट कर रो रही थी. बच्चे शव को देख गुमसुम थे.
कमाई के नाम पर केवल मईंया योजना बची है
वह समझ रहे थे कि पाप और कभी उनसे बात नहीं करेंगे. उनके दो बेटियां और दो बेटे हैं. बेटी मुस्कान सबसे बड़ी 13 साल की है, तो सबसे छोटी बेटी कौशल्या आठ वर्ष की है. दो बेटे रवि और प्रदीप इनके बीच के हैं. वीणा देवी ने बताया कि वही परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. उनके निधन के बाद परिवार को भरण-पोषण की जिम्मेवारी हमारे माथे पर आ गयी है. कमाई के नाम पर केवल मंईयां योजना की राशि आती है, वह भी अनियमित रूप से. अब समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे परिवार की परवरिश करूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है