घटनास्थल पर लोगों की भीड़.फुलारीटांड़ रेलवे स्टेशन के समीप पूर्वी केबिन की घटना
Dhanbad News: धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर फुलारीटांड़ रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप ट्रैक पर बुधवार तड़के एक 20 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव कतरास जीआरपी ने बरामद किया. रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. मृतक की पहचान चंद्रपुरा निवासी बबलू सिंह के पुत्र रघुराज सिंह के रूप में हुई. सुबह स्थानीय लोगों ने पटरी पर युवक का शव देख रेल पुलिस को सूचना दी. इसके बाद आरपीएफ के मिथिलेश कुमार ने पहुंच कर कतरास जीआरपी को सूचना दी.पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से पिता के साथ लखीसराय जा रहा था युवक
कतरास जीआरपी ने पहुंचकर घटना के बाबत स्थानीय लोगों से पूछताछ की. मृतक के सर व चेहरे पर चोट के निशान थे. शव के पास एक मोबाइल मिला, लेकिन वह लॉक था. जीआरपी मोबाइल को जब्त कर ले गयी. बाद में उक्त मोबाइल पर मृतक के पिता का कॉल आया, जिससे शव की पहचान हुई. कतरास जीआरपी के अधिकारी सीताराम महतो ने बताया कि मृतक के मोबाइल पर कॉल आने के बाद उसकी पहचान बबलू सिंह के पुत्र रघुराज सिंह के रूप में हुई है. वह अपने पिता के साथ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से लखीसराय जा रहा था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मौके पर जीआरपी के पिंटू कुमार, स्टेशन मास्टर अश्वनी कुमार,पोटर अनिल कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है