Dhanbad News: स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नप कार्यालय चिरकुंडा में इओ विजय कुमार हांसदा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. इसमें चिरकुंडा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर अधिकारियों ने टिप्स दिये. इओ विजय कुमार हांसदा, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन व नजरुल इस्लाम ने कहा कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना है. स्वच्छता सर्वेक्षण में चिरकुंडा नगर को अव्वल बनाना है. स्वच्छता फीडबैक प्रणाली में नागरिकों की भागीदारी निभानी है. इसके माध्यम से नागरिक लिंक पर क्लिक कर 10 आसान सवालों के जवाब देकर अपने शहर की स्वच्छता को बेहतर बनाने में योगदान दे सकते हैं. मौके पर पर सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, नजरुल इस्लाम, सीएमएम अरुण बड़ाइक, सबा परवीन, सुपरवाइजर अमर दास, चिन्मय बनर्जी, अनिल साव, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, बैजू साव, अनुप कुमार व सीआरपी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है