Dhanbad News : विस्थापित संघर्ष मोर्चा गोल्डेन पहाड़ी, गोकुल पार्क के प्रतिनिधिमंडल बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह के नेतृत्व में सीएमडी बीसीसीएल कोयला भवन में भेंटकर विस्थापितों के सवालों को ले वार्ता की. उसमें विस्थापितों के प्रत्येक परिवार को शिफ्टिंग एलाउंस ₹20 हजार से बढ़ाने की मांग की गयी. और कई मांगें की गयी, जिसे सीएमडी ने पूरा करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में शिव कुमार सिंह ,भोला साहनी, जीतेंद्र निषाद, गुड्डू पासवान, आलोक राज सुमित सिंह, मनीष राय, सुनील देव पासवान, विकास निषाद, बुलेट राय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है