Dhanbad News : कोयलांचल नागरिक मंच की बैठक बुधवार को चार नंबर टैक्सी स्टैंड स्थित एक होटल में हुई, जिसकी अध्यक्षता देवी प्रसाद साहू ने की. बैठक में झरिया की मुख्य समस्याओं पर चर्चा की गयी. उसमें लोगों ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा नियम के विरुद्ध ओबी डंप कर पहाड़ कर दिया गया है. इस वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं. सभी लोगों का जीवन असुरक्षित है. पर्यावरण प्रदूषण आम बात हो गयी है. बैठक में निर्णय लिया कि इस संबंध में संबंधित अधिकारी, उपायुक्त, बीसीसीएल, जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री व कोयला मंत्री से मिलकर ज्ञापन दिया जायेगा. मुख्य वक्ता राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. तीन जुलाई को फिर एक बैठक झरिया में की जायेगी. बैठक में अमित साहू, शैलेंद्र सिंह, अवधेश साव, नंदकिशोर सिंह, अब्दुल कासिम, अरविंद साव, डॉ मनोज सिंह, वीरेंद्र साव, अशोक बरनवाल, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है