Dhanbad News : झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ के सदस्यों की एक बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में राज्य के धनबाद, गिरिडीह, चतरा, गोड्डा, दुमका, कोडरमा सहित अन्य जिलों में बैठक कर संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया. साथ ही संघ के एक प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिलकर ड्रेस कोड व मानदेय बढ़ाने की मांग को ले ज्ञापन सौंपेगा. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अंजनी पासवान, प्रदेश महामंत्री पार्वती सोरेन, धनबाद जिलाध्यक्ष डिंपल चौबे, रजनी रवानी, जियोति कुमारी, अंजु कुमारी, सुलोचना देवी, सुमित्रा देवी, रीना देवी, इशरत जहां, नियोजति मोदी, अंजु हेम्ब्रम, मधु देवी, लक्ष्मी कुमारी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है